Download the all-new Republic app:
Published Oct 2, 2024 at 3:18 PM IST

'Iran ने बड़ी गलती कर दी', Israel के सपोर्ट में उतरा America, दे डाली ये Warning |Iran Attack Israel

इजरायल ने जो कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा... वो ईरान ने कर दिया... ईरान ठोस रणनीति के तहत इजरायल पर ना सिर्फ अटैक किया. 3 मोर्चों पर जंग लड़ रहे इजरायल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला हुआ है. ये हमला किसी और ने नहीं बल्की उस देश ने किया... जो बार-बार इजरायल को चेता रहा था.. संभलने की धमकी दे रहा था.... उसके बढ़ते कदम को उसी के लिए घातक करार दे रहा था... और वो देश है ईरान. जहां एक तरफ खामनेई ने इजरायल के संपूर्ण नाश की कसम खाई है... तो दूसरी तरफ नेतन्याहू के दोस्त और सुपर पावर अमेरिका ने इजरायल की पूरी मदद की बात फिर से दोहराई है... इजरायल में आए संकट को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मीटिंग की.

Follow: Google News Icon
×

Share


Live TV