पब्लिश्ड Aug 20, 2024 at 3:33 PM IST
Sunita Williams किस हालत में Space में रह रहीं हैं? Recycled Urine पीने के लिए क्यों हुई मजबूर?
Sunita Williams किस हालत में Space में रह रहीं हैं? Recycled Urine पीने के लिए क्यों हुई मजबूर? इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर जिंदगी आसान नहीं है. इस समय सुनीता विलियम्स के साथ कुल 9 अंतरिक्ष यात्री स्टेशन पर मौजूद हैं, जो 2 बाथरूम शेयर कर रहे हैं. यही नहीं, अंतरिक्ष यात्रियों को अपना यूरिन रीसाइकिल करके पीना होता है.