Published Sep 24, 2024 at 11:41 AM IST
Hezbollah की पॉकेट तक कैसे पहुंचे Pager Bomb, 3 देशों की कंपनियां और यूनिट 8200 का कारनामा | Mossad
17 सितंबर की दोपहर करीब 3 बजे का वक्त। इजराइल के डिफेंस मिनिस्टर योव गैलेंट ने अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन को कॉल किया। गैलेंट ने बताया कि लेबनान में एक ऑपरेशन होने जा रहा है। वीडियो में डिटेल से समझिए कैसे Mossad ने Hezbollah को तबाह कर दिया