Published Oct 14, 2024 at 7:05 PM IST
Hezbollah के अटैक से IDF मिलिट्री बेस तबाह, अब और खतरनाक होगा युद्ध?
हिजबुल्लाह के अटैक से IDF मिलिट्री बेस तबाह, अब और खतरनाक होगा युद्ध? हिजबुल्लाह और इजरायल की जंग घातक होती जा रही है। दो दिन में हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दो ड्रोन हमले किए हैं। रविवार को हिजबुल्लाह के ड्रोन हमले ने इजरायल में तबाही मचा दी। हिजबुल्लाह ने अपने ड्रोन से इजरायल में मिलिट्री बेस को निशाना बनाया। इस हमले में करीब 70 सैनिकों के घायल होने की खबर है। यह हिजबुल्लाह का इजरायल पर सबसे घातक हमलों में से एक है।