Published Dec 20, 2024 at 7:39 PM IST
'अगर चुनाव जीतते Joe Biden 3rd World War करा देते', ऐसा क्यों बोले GD Bakshi? | Defence News
जीडी बख्शी ने हाल ही में कहा कि अगर जो बाइडन चुनाव में जीतते, तो वह तीसरे विश्व युद्ध का कारण बन सकते हैं. उनका यह बयान वैश्विक राजनीति और सुरक्षा के संदर्भ में बहुत चर्चा में रहा. अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों की अगर बात करें तो टॉप 10 देशों के लिए जो एक बड़ा मुद्दा है वो है चीन के बढ़ते दबदबे को कैसे कम किया जाए. इसी को लेकर मेजर जनरल जीडी बख्शी ने भारत के चीन, रूस, अमेरिका के साथ पूर्व में रहे संबंधों से लेकर अभी तक के हालात पर खुलकर बात की. जिसमें बताया कि कैसे अमेरिका की नाक के नीचे चीन ने अपने पांव पसारे और वो कौन से प्वॉइंट हैं जिनकी वजह से चीन भारत से अब संबंध सुधार रहा है.