Published Dec 20, 2024 at 1:24 PM IST
अगर China पीछे नहीं हटाता फौज तो India क्या नुकसान देने वाला था? GD Bakshi से जानिए | Defence News
अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों की अगर बात करें तो टॉप 10 देशों के लिए जो एक बड़ा मुद्दा है वो है चीन के बढ़ते दबदबे को कैसे कम किया जाए. भारत और चीन के बीच सीमा विवाद हमेशा एक संवेदनशील मुद्दा रहा है, और इस विवाद के बीच दोनों देशों के सैन्य बलों का सामना हुआ. इसी को लेकर मेजर जनरल जीडी बख्शी ने भारत के चीन, रूस, अमेरिका के साथ पूर्व में रहे संबंधों से लेकर अभी तक के हालात पर खुलकर बात की. जिसमें बताया कि कैसे अमेरिका की नाक के नीचे चीन ने अपने पांव पसारे और वो कौन से प्वॉइंट हैं जिनकी वजह से चीन भारत से अब संबंध सुधार रहा है.