Published Dec 10, 2024 at 6:28 PM IST
GD Bakshi ने बताया Syria में किसने करवाया President Assad का तख्तापलट | War| Turkey| Explained Hindi
Maj Gen (Re) GD Bakshi ने Syria Civili War पर विश्लेषण किया । इस दौरान उन्होंने कई चौंकाने वाली बातों से पर्दा हटाया । उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति असद की नींव हिलाने में CIA, मौसाद और तुर्की का बड़ा हाथ है। सीरिया की फौज ने अपने ही लोगों से गद्दारी की है । Middle East में चंद पैसे के लिए गद्दारी करना कोई बड़ी बात नहीं हैं । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि Europe की पूरी Economy पूरी तरह से चौपट हो गई वो सस्ती गैस पाइप लाइन चाहता है । इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि दमिश्क तक विद्रोही फौज पहुंच गई है वहां पर बड़े शान से अपना झंडा फहरा रहे हैं । सीरिया में अब आगे क्या होने वाला है ये देखने वाली बात होगी ।