Published Dec 10, 2024 at 12:02 PM IST
GD Bakshi ने बताई असल वजह कैसे 55 साल से Syria में राज कर रहे Assad शासन का अंत हुआ ? | War News
Syria Civil War: Maj Gen (Re)GD Bakshi बताई 55 साल से सीरिया में राज कर रहे President Bashar Al Assad का अंत कैसे हुआ। उन्होंने Syria के हालातों पर विश्लेषण किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि सीरिया में 53 सालों से असद परिवार राज कर रहा था। 'विद्रोही गुट Damascus पर कब्जा कर लिया है । राष्ट्रपति बशर अल-असाद को देश छोड़कर भागना पड़ा है। सीरिया के गृहयुद्ध में करीब 6 लाख लोग मारे गए हैं । 14 करोड़ लोगों को रिफ्यूजी बनकर भागना पड़ा । इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि सीरिया में गृहयुद्ध शुरू होने की असल वजह क्या है ।