Published Oct 21, 2024 at 2:15 PM IST
G. D. Bakshi ने ऐसे क्यों कहा 21 October को हमें सही से Independence Day मनाना चाहिए ?
21 अक्टूबर 1943 के दिन नेताजी ने Singapore में आर्जी-हुकूमते-आज़ाद-हिन्द (स्वाधीन भारत की अन्तरिम सरकार) की स्थापना की। वे खुद इस सरकार के राष्ट्रपति, प्रधानमन्त्री और युद्धमन्त्री बने। इस सरकार को कुल नौ देशों ने मान्यता दी। नेताजी आज़ाद हिन्द फौज के प्रधान सेनापति भी बन गये।