पब्लिश्ड Jan 26, 2025 at 10:35 AM IST
Donald Trump के आते ही Muhammad Yunus की उल्टी गिनती शुरू, अब कहां बचकर जाएंगे ? | Bangladesh
Maj Gen (Re) GD Bakshi ने Bangladesh में हो रहे उन्माद को लेकर कई खुलासे किए हैं । उन्होंने कहा कि Sheikh Hasina ने बांग्लादेश को बहुत अच्छे से संभाल रखा था । एक समय पर इसकी जीडीपी पर कैपिटल पाकिस्तान से ज्यादा हो गई थी, लेकिन कोरोना के बाद से स्थिति खराब हो गई । उसके बाद जो हुआ दुनिया ने देखा । वाशिंगटन से मोहम्मद यूनुस को पैराशूट किया गया, बांग्लादेश की कमान उनके हाथों में सौंपी गई । इसके साथ ही जीडी बख्शी ने मोहम्मद यूनुस को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं ।