पब्लिश्ड Jan 21, 2025 at 6:14 PM IST
Pakistan को बड़ा झटका देने की तैयारी में Donald Trump, गैर-नाटो सहयोगी दर्जा खत्म करने पर कड़ा रुख!
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक बयान में आतंकवादी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का संकेत देते हुए पाकिस्तान को भी कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका अब ड्रग तस्करों को भी आतंकियों का दर्जा देगा और किसी भी देश को मुफ्त में मदद देने की नीति को खत्म करेगा. यह बयान अमेरिका की तरफ से पाकिस्तान को दिए जाने वाले गैर-नाटो सहयोगी देश के दर्जे पर पुनर्विचार की ओर इशारा करता है. अमेरिका ने सालों से पाकिस्तान को गैर-नाटो सहयोगी देश का दर्जा दिया है, जिसके बदले पाकिस्तान को हर साल अरबों डॉलर की आर्थिक मदद मिलती रही है. ट्रंप के बयान से साफ है कि वे इस विशेष दर्जे को खत्म करने पर विचार कर रहे हैं.