पब्लिश्ड Jan 21, 2025 at 12:41 PM IST
Donald Trump Oath Ceremony: PM Modi ने ट्रंप को राष्ट्रपति बनने पर दी X पर दी बधाई
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई. मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूं. आने वाले सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं. डोनाल्ड ट्रंप ने आधिकारिक तौर पर अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. इस दौरान उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी टिफनी और इवांका, बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर रहे. इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन, बराक ओबामा, बिल क्लिंटन, जॉर्ज बुश अपनी पत्नियों के साथ मौजूद रहे.