पब्लिश्ड Jan 4, 2025 at 4:27 PM IST
China में तेजी से फैल रहा HMPV वायरस, दुनियाभर में मचा कोहराम! | Human Metapneumovirus Spreading
चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) वायरस तेजी से फैल रहा है. यह वायरस खास तौर से बच्चों में देखा जा रहा है. कोरोना की बाद से ही किसी भी वायरस को लेकर लोगों में चिंता जरूर होती है और चीन में फिर एक बार एक नए वायरस के तेजी से फैलने की खबर से लोगों ने बहुत सारे सवाल भी खड़े किए हैं. चीन से उठी कोरोना लहर की तबाही दुनिया देख चुकी है. कोरोना ने चीन ही नहीं, पूरी दुनिया में कत्लेआम मचाया. चीन के वुहान शहर का कोरोना वाला रहस्य आज तक रहस्य ही है. कोरोना महामारी के पांच साल हो गए. इस बीच चीन में एक और तबाही की लहर उठती दिख रही है.