Published Oct 22, 2024 at 1:27 PM IST
Breaking News: BRICS Summit में शामिल होने Russia के कजान पहुंचे PM Modi
PM Modi Russia visit BRICS Summit 2024: वोल्गा नदी के किनारे तातारस्तान की राजधानी कजान में 22 और 23 अक्टूबर को होने वाले इस सम्मेलन की अध्यक्षता रूस करेगा. पीएम मोदी ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के लिए रूस के लिए पहुंच चुके हैं. रूस के कजान में एक मंच पर कई देशों के नेता जुटेंगे. ब्रिक्स समिट के दौरान पीएम मोदी की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन समेत कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी होगी. पीएम मोदी 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दो दिन के दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के कज़ान पहुंचे। वे रूस की अध्यक्षता में आयोजित 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए यहां आए हैं।