Sambhal Jama Masjid: जामा मस्जिद प्रशासन ने क्यों की घर के पास वाली मस्जिद से नमाज अदा करने की अपील
अयोध्या में विवादित ढांचे के गिरने और फिर राम मंदिर के पुना निर्माण के तो हम सब साक्षी बन चुके हैं, वहीं श्रीकृष्ण जन्मभूमि को लेकर अभी भी कानूनी लड़ाई जारी है. इसके अलावा काशी यानी कि वाराणसी में भी मस्जिद को लेकर केस चल रहा है. अगर अयोध्या को छोड़ दें तो मौजूदा वक्त में दो ऐसी मस्जिदें हैं जिनके मंदिर होने को लेकर मुकदमा चल रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि जब मुगल आक्रांताओं ने भारत में हमले किए तो कई मंदिरों को नुकसान पहुंचाया, कई तीर्थ स्थलों को तहस नहस किया जबकि कई मंदिरों और मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया. जिनके तथ्य अलग अलग किताबों में आपको पढ़ने को मिल सकते हैं. वहीं अब एक मस्जिद चर्चा में है जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यह पूर्व में एक मंदिर था जिसके ऊपर आक्रांताओं ने मस्जिद बना दी है. ये है उत्तर प्रदेश की जामा मस्जिद, जिसको लेकर अदालत में वाद दायर किया गया है. वहीं शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के पहले जामा मस्जिद के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और लोगों से घरों के पास वाली मस्जिदों से नमाज अदा करने की अपील की गई.