Search icon
Download the all-new Republic app:
Published Oct 10, 2024 at 5:14 PM IST

Ratan Tata Death: रतन टाटा के वो काम जिनकी वजह से सब करते हैं उनसे प्यार | Ratan Tata Top Stories

साल 1992 में इंडियन एयरलाइन्स के कर्मचारियों के बीच एक सर्वे कराया गया, उसमें पूछा गया कि ऐसा कौन सा यात्री है जिसने आपको सबसे ज्यादा प्रभावित किया. सर्वे में शामिल हुए ज्यादातर लोगों का जवाब था, रतन टाटा. दरअसल रतन टाटा अकेले चलते थे, अपना बैग भी खुद ही उठाते और फाइलें भी खुद ही संभालते, वे बिना किसी वीआईपी व्यवस्था के चलना पसंद करते थे ताकि दूसरे यात्रियों को असुविधा न हो. ऐसे ही ढेरों किस्से हैं जो रतन टाटा के व्यक्तित्व के बारे में बताते हैं.

Live TV