पब्लिश्ड Jan 10, 2024 at 12:58 PM IST
PM Modi की ऐसी दिवानगी नहीं देखी होगी, UP के इस शख्स ने मिलने के लिए कर डाली हदें पार
PM Modi : UP के अमेठी जिले के एक बुजुर्ग पीएम मोदी के जबरदस्त फैन निकले। पीएम से मिलने के लिए1 महीने में 9 लाख 9 हजार बार लिखा 'मोदी-मोदी'। प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की इच्छा में ये काम किया। 68 वर्षीय शत्रुघ्न बरनवाल राम अमेठी के बाबा बालक दास कुटी के रहने वाले हैं।