Search icon
Download the all-new Republic app:
Published Oct 26, 2024 at 6:51 PM IST

NSA Ajit Doval ने कहा जब आप किसी राष्ट्र को हराते हैं, तो आपकी शर्तों पर वो शांति

Major General (Ret.) GD Bakshi की किताब Indian Strategic Culture की लॉन्चिंग हुई । इस लॉन्चिंग समारोह में National Security Advisor Ajit Doval, Sushil Pandit समेत तमाम सीनियर लोग मौजूद रहे । इसकी लॉन्चिंग नई दिल्ली स्थिति नेहरु स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय में हुई । ये पुस्तक महाभारत और कौटिल्य युद्धनीति पर अधारित है । GD Bakshi द्वारा इस किताब को काफी रिसर्च और अध्यन के बाद लिखा गया है । ये किताब युद्ध नीति और संस्कृति परंपराओं को संजोए हुए है । वहीं इस अजित डोभाल ने कहा कि जब आप किसी राष्ट्र को हराते हैं, तो आपकी शर्तों पर शांति स्वीकार करते हैं

Live TV