Published Sep 21, 2024 at 2:03 PM IST
Mumbai Dabbawala: ऑनलाइन फूड डिलीवरी की लगेगी वाट! डिब्बेवालों के ऐलान से आया भूचाल! | Mumbai News
Mumbai Dabbawala : मुंबई के डब्बावाले, जिन्होंने पिछले 130 वर्षों से शहर के लाखों लोगों को घर का ताज़ा खाना पहुंचाया है, आज Swiggy और Zomato जैसी डिजिटल फूड डिलीवरी कंपनियों के सामने चुनौती का सामना कर रहे हैं। कोरोना महामारी के बाद, इस पुराने बिजनेस में गिरावट देखी गई, लेकिन डब्बावाले हार मानने वालों में से नहीं हैं। अब वो भी डिजिटल युग में खुद को ढालने की कोशिश कर रहे हैं। जानिए कैसे डब्बावाले इस आधुनिक प्रतिस्पर्धा में अपनी परंपरा और सेवा को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।