Lebanon Pager Blasts: इजरायल ने पेजर हमले की प्लानिंग हिंदी फिल्मों से सीखी? कहां दिखा ये डिवाइस
आज बात करेंगे पेजर की...... कम्यूनिकेशन डिवास पेजर जो इन दिनों काफी चर्चाओं में है....और चर्चाओं में आने की वजह है लेबनान में पेजर से अटैक....लेबनान के चरमपंथी गुट हिजबुल्लाह के लड़ाकों को पेजर के जरिए निशाना बनाकर हमला किया गया... इस अटैक में 5000 पेजर ब्लास्ट हुए और 3000 से ज्यादा लोग घायल हो गए.... पेजर, वो डिवाइस है जिसका नाम भी एक पूरी पीढ़ी ने नहीं सुना होगा, लेकिन आज की तारीख में दुनिया की सबसे चर्चित डिवाइस बन गया है...और गुगल में इसके बारे में जानने के लिए लोग खूब सर्च कर रहे हैं....जो पेजर एक कम्यूनिकेश डिवाइस है जिसका इस्तेमाल पहले संदेश भेजने और रिसिव करने के लिए किया जाता था...जब दुनिया लैंडलाइन से मोबाइल phones की ओर बढ़ रही थी, पेजर उसी बीच आया.... किसी और कम्युनिकेशन डिवाइस की तरह पेजर उतना पॉपुलर नहीं हुआ और इसके हर हाथ में पहुंचने से पहले ही मोबाइल नाम का तूफान सब जगह पहुंच गया..... लेकिन कम्युनिकेशन की दुनिया में, मोबाइल के मुकाबले कम ही पॉपुलर हुए पेजर को भी पॉप कल्चर में अपने हिस्से की लोकप्रियता मिली..एक समय था जब फिल्मों में पेजर भी 'कूल' डिवाइस की तरह अपनी जगह बनाने में कामयाब हुआ था और फिल्मों में इसने भी अपना महत्वपूर्ण रोल निभाया. और अभी हाल ही में कुछ बड़ी चर्चित फिल्मों में इस डिवाइस ने गेस्ट अपीयरेंस भी दिया. आइए बताते हैं कौन सी फिल्मों में पेजर का इस्तेमाल हुआ है...