Published Dec 25, 2024 at 1:16 PM IST
Lawrence गैंग ने स्मगलर सुनील यादव से लिया धोखे का इंतकाम
लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग को लेकर देश विदेश में चर्चा हो रही है। कनाडा के बाद अब अमेरिका में दोनों गैंग सुर्खियों में आ गई हैं। बता दें, लॉरेंस बिश्नोंई गैंग के रोहित गोदारा ने बड़ा खुलासा किया है। उसने कैलिफोर्निया में हुए शूटआउट की जिम्मेदारी ले हुए एक पोस्ट शेयर किया है। दरअसल, कैलिफोर्निया के स्टॉकटन शहर में सुनील यादव की हत्या कर दी गई थी। सुनील यादव उर्फ गोली ड्रग्स तस्करी का बड़ा खिलाड़ी माना जाता था, जो पाकिस्तान से ड्रग्स की खेप प्राप्त कर दुनिया भर में आपूर्ति करता था।