Search icon
Download the all-new Republic app:
Published Sep 26, 2024 at 11:37 AM IST

Israel Attack On Lebanon : हिजबुल्लाह पर इजरायल के ताबड़तोड़ हमले जारी

जब हमास ने इजराइल पर सबसे बड़ा हमला किया था तब उसने सोचा भी नहीं था कि 1 साल के अंदर गाजा खाक हो जाएगा.. हमास का नाम ओ निशान मिट जाएगा.. हमास के सभी टॉप लीडर्स को इजराइल चुन-चुन कर मौत के घाट उतार देगा..गाजा में हमास के सुरंगें तबाह हो चुकी है.. बचे हुए हमास के लड़ाके रहम की भीख मांग रहे हैं और चुहों की तरह बिल में छिपे हुए हैं.गाजा में इजरायल ने खौफ की पूरी पिक्चर दिखा दी है..गाजा के बाद लेबनान को श्मशान बनाने में जुटे इजरायल ने हिजबुल्लाह के आतंक को खत्म करने के लिए एक्शन शुरु कर दिया है..

Live TV