Published Oct 25, 2024 at 6:50 PM IST
India-China LAC Conflict: आखिर किन कारणों से China ने पीछे खींची फौज | Depsang | Xi Jinping
भारत और चीन के बीच ईस्टर्न लद्दाख पर पेट्रोलिंग को लेकर समझौते के बाद अब डिसइंगेजमेंट का काम शुरू हो गया है। आपको याद होगी वो गलवान झड़प जब भारतीय शेरों ने चीनियों को धूल चटाई थी... 15 जून 2020 को चीन ने ईस्टर्न लद्दाख के सीमावर्ती इलाकों में एक्सरसाइज के बहाने सैनिकों को जमा किया था। इसके बाद कई जगह पर घुसपैठ की घटनाएं हुई थीं।भारत सरकार ने भी इस इलाके में चीन के बराबर संख्या में सैनिक तैनात कर दिए थे। हालात इतने खराब हो गए कि LAC पर गोलियां चलीं।