DJ Murder in Ranchi Bar: राइफल लेकर आया शख्स, बार में कर दी गोलियों की बौछार
Ranchi Crime News DJ Shoot: पिछले कुछ समय में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि ना तो उन्हें कानून का डर है और ना ही किसी सजा का खौफ। इस बात की गवाही बीते दिन यानी रविवार को हुए एक सनसनीखेज मर्डर का वीडियो दे रहा है। जिसमें नशे में धुत बार पहुंचे अपराधी ने महज पसंदीदा गाना न बजाने पर डीजे की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। मर्डर का यह सनसनीखेज मामला झारखंड की राजधानी रांची से सामने आया है। जहां रविवार देर रात एक्सट्रीम बार में 4 से 5 लड़के बैठकर शराब पी रहे थे, तभी उनका DJ बजाने वाले संदीप और रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के बीच गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया। हालांकि किसी तरह से मामले को शांत कराया गया, लेकिन इस बीच अपराधियों ने बार में मौजूद लड़कियों के साथ भी छेड़छाड़ किया। मामला बढ़ता देख बाउंसर ने सभी को बार से बाहर कर दिया।