Published Nov 19, 2024 at 6:52 PM IST

Delhi Pollution: क्या 1000 के पार है दिल्ली के प्रदूषण का स्तर? | Delhi News | AQI

कहते हैं दिन की शुरूआत बाहर खुली हवा में सांस लेकर ताजगी के साथ करनी चाहिए लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यह मुमकिन नहीं क्यूंकि दिल्ली की हवा जहरीली है, दमघोंटू है... यहां हवा में ताजगी नहीं बीमारियों को न्यौता देने वाला जहर है। दिल्ली में AQI 450 के पार जा चुका है। GRAP 4 तक लागू करने की नौबत आ गई.. जो तब लागू किया जाता है जब एयर क्वालिटी गंभीर प्लस आ चुकी हो.. और वही हाल दिल्ली में है... स्ठिति संभलने का नाम नहीं ले रही कि सुप्रीम कोर्ट तक ने दिल्ली सरकार को फटकार लगा सवाल किए और सवाल लाजमी भी है.. सवाल इसलिए क्यूंकि हर साल यही नौबत आ खड़ी होती है... दिल्ली गैस चैंबर बन जाती है.. प्रदूषण का स्तर सीमाएं पार करता है और सब सिर्फ हाथ मलते रह जाते हैं। सवाल करो तो पासिंग द पास खेलना शुरू कर देते हैं। राज्य सरकारें केंद्र को दोष देती हैं तो केंद्र राज्य को... बहाना पराली और त्यौहार भी बन जाते हैं.

Follow: Google News Icon
  • share