Published Sep 20, 2024 at 2:15 PM IST
Logistics Costs: 'ऑनलाइन सामान होगा सस्ता...' Union Minister Nitin Gadkari दिया बड़ा ऐलान
क्या आप भी ऑनलाइन शॉपिंग पसंद करते हैं ? घर के सामान से लेकर मेकअप, कपड़े, ग्रॉसरी, होम फर्निचर.. ये सब क्या आप ऑनलाइन मंगवाना पसंद करते हैं... तो ये खबर आप ज़रूर देखिए... अगर आपको या आपके किसी जानने वाले को ऑनलाइन शॉपिंग करना बहुत पसंद है... तो कुछ सालों में ये सस्ता हो सकता है... अब आप सोचेंगे कि ये कैसे हो सकता है... कई बार तो डिलीवरी चार्जिस वैसे भी नहीं लगते... और शॉपिंग सस्ती कैसे होगी ? मैं आपको समझाती हूं... दरअसल, सरकार अगले 5 सालों में लॉजिस्टिक्स लागत को कम करने का प्लान बना रही है... केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में यह बात कही है...