पब्लिश्ड Sep 10, 2024 at 4:23 PM IST
iPhone 16 series launched: Apple ने मचाया धूम,भारत में सस्ते में बिकेगा iPhone 16, जानिए कीमत
अब आईफोन की खासियत की बात की जाए तो इसमें बेहतर स्क्रीन प्रोटेक्शन दिया गया है | कंपनी ने iPhone 16 में 6.1 इंच और iPhone 16 Plus 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया है | वहीं स्क्रीन बाइटनेस 2000 नीट्स की दी गई है | इसके अलावा कैमरा कैप्चर बटन दिया गया है, जिससे आप सिर्फ एक क्लिक में ही कैमरा एक्सेस कर पाएंगे | इसमें 48MP के मेन लेंस वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है..सेकेंडरी लैंस 12M का है... साथ ही कंपनी की ओर से A18 चीपसेट दिया गया है |