Published Sep 13, 2024 at 1:37 PM IST
PM Modi Meet Navdeep Singh: Gold Medallist नवदीप के लिए जमीन पर बैठे PM मोदी, मेडलिस्ट ने टोपी पहनाई
भारतीय पैरा एथलीटों से मुलाकात की है। PM मोदी ने सभी पैरा एथलीटों से एक-एक करके मुलाकात की और मजेदार बातचीत की। इस मौके पर PM मोदी पैरालंपिक के सबसे मशहूर भारतीय पैरा एथलीट नवदीव सिंह से भी मिले, जिन्होंने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता है। नवदीप सिंह प्रधानमंत्री के लिए कैप लेकर आए थे और उन्हें पहनाना चाहते थे, क्योंकि नवदीप की हाइट थोड़ी छोटी है, इसलिए PM मोदी नवदीप के हाथ से टोपी पहनने के लिए वहीं चौकड़ी मारकर बैठ गए।