Published Nov 17, 2023 at 6:16 PM IST
World Cup 2023 का फाइनल होगा खास, क्रिकेट के रोमांच से पहले दिखेंगे लड़ाकू विमानों के करतब; ये है IAF की तैयारी
Indian Air Force Air Show at Narendra Modi Stadium: भारत (India) की मेजबानी में हो रहा 2023 वर्ल्ड कप (World Cup 2023) फैंस के लिए बहुत यादगार रहा है और अब ये और खास बनने वाला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस खिताबी मुकाबले में क्रिकेट के रोमांच से पहले फैंस को लड़ाकू विमानों के करतब देखने को मिलेंगे। इसके लिए भारतीय वायुसेना (IAF) ने खास तैयारी की है।