पब्लिश्ड Aug 9, 2024 at 11:23 PM IST
Neeraj Chopra Wins Silver Medal: नीरज चोपड़ा के मेडल जीतने पर माता-पिता माता-पिता को सुनिए
नीरज चोपड़ा की माँ ने बेटे के सिल्वर मेडल जीतने के बाद R Bharat को दिए अपने बयान में कहा, “हम सभी काफी खुश हैं जिसमें हमारे लिए सिल्वर भी गोल्ड से कम नहीं है. वह चोटिल था लेकिन हम उसके प्रदर्शन से काफी खुश हैं. वहीं नीरज चोपड़ा के पिता सतीश कुमार ने अपने बेटे के सिल्वर मेडल जीतने पर कहा कि सभी का कोई ना कोई दिन होता है आज पाकिस्तानी एथलीट का दिन था लेकिन हम सिल्वर मेडल जीतकर भी खुश हैं और ये हम सभी के लिए एक गर्व का पल है.