पब्लिश्ड Jan 20, 2025 at 1:06 PM IST
Kho Kho World Cup में भारत बना विश्व चैंपियन, देखिए कैसा रहा प्रदर्शन
मिट्टी के खेल कहे जाने वाले खो खो में भारत ने इतिहास रच दिया है. पहली बार आयोजित विश्व कप में भारत की पुरुष और महिला टीम एक साथ वर्ल्ड चैंपियन बनी. भारतीय खेलों के इतिहास में ऐसा कम मौका देखने को मिला है जब किसी एक वर्ल्ड कप में पुरुष और महिला टीम ने 2 घंटे के भीतर विश्व खिताब जीता हो. राजधानी के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में दोनों टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में गजब का खेल दिखाया. पुरुष और महिला टीम ने टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए खिताब पर कब्जा किया. भारतीय पुरुष टीम ने रविवार रात खेले गए फाइनल में नेपाल पर शुरू से दबाव बनाए रखा.