World Test Championship Final: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया जहां ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं. इस बीच साउथ अफ्रीकी टीम ने श्रीलंका को अपने घर में पहले टेस्ट मैच में 233 रनों से हराकर भारत के WTC फाइनल जाने की राह में रोड़ा पैदा कर दिया है. साउथ अफ्रीका की जीत से WTC फाइनल के समीकरणों में बड़ा बदलाव हुआ और अब टीम इंडिया के लिए एक अलग सिरदर्द पैदा हो गया है. जिससे उसे ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बड़ा कमाल करना होगा.