Search icon
Download the all-new Republic app:
Published Sep 18, 2024 at 5:25 PM IST

Shreyas Iyer के लिए मुसीबत ! Team India में वापसी मुश्किल, नाराज है BCCI

भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर फिलहाल टेस्ट क्रिकेट की योजना का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें चयनकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए नहीं चुना है। श्रेयस ने दलीप ट्रॉफी में अब तक चार पारियों में सिर्फ 104 रन बनाए हैं। इसका नतीजा यह हुआ कि सरफराज खान और ध्रुव जुरेल जैसे युवाओं को चयनकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चुना। सरफराज और जुरेल ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में काफी प्रभावित किया था। वहीं, ऋषभ पंत और केएल राहुल भी सीरीज के शुरुआती मैच के लिए टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में श्रेयस को स्क्वॉड में एंट्री नहीं मिली। श्रेयस दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर वापसी की ताक में थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अब मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि वह ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भी नहीं चुने जाएंगे। हालांकि, टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनकी वापसी हो सकती है।

Live TV