Published Oct 9, 2024 at 2:44 PM IST
IRE Vs SA मैच में South Africa के कोच JP Duminy ने क्यों की फील्डिंग? सच्चाई कर देगी हैरान
Coach JP Duminy fielding: आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच अबू धाबी में तीसरा वनडे मैच खेला गया. इस मुकाबले के दौरान साउथ अफ्रीका के बैटिंग कोच जेपी डुमिनी टीम की जर्सी पहन मैदान पर फील्डिंग करते दिखे. डुमिनी को एक बार फिर नेशनल टीम की जर्सी में मैदान पर देख हर कोई दंग रह गया. दरअसल 40 साल के डुमिनी को मजबूरन फील्डिंग के लिए आना पड़ा था, मगर इस दौरान उन्होंने मैदान पर गजब की फुर्ती भी दिखाई और एक बार फिर अपना पुराना अंदाज दिखाया.