Published Oct 10, 2024 at 1:46 PM IST
INDW Vs SLW T20: Team India की जीत से Semifinal की उम्मीद जिंदा, Sri Lanka बाहर
India Women vs Sri Lanka Women T20 World Cup: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 12वां मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया. दोनों की दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ंत हुई. भारत ने श्रीलंका के सामने 173 रन का टारगेट रखा. कप्तान हरमनप्रीत कौर और ओपनर स्मृति मंधाना ने अर्धशतक ठोका. भारत बुधवार को न सिर्फ श्रीलंका को रौंदाकर अपना रनरेट बेहतर करना चाहेगा बल्कि दो अंक लेकर टॉप-2 में भी पहुंचने की फिराक में होगा. भारत फिलहाल 2 अंकों के साथ ग्रुप ए पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. श्रीलंका पांचवें पायदान पर है.