Published Oct 15, 2024 at 5:40 PM IST
India को साथ ले डूबा PAK - दोनों World Cup से बाहर, जानबूझ कर हारा पाक ?
विमेंस वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की सेमीफाइनल में क्वालिफाई होने की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई। 14 अक्टूबर को जब न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 54 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की उसी वक्त टीम इंडिया की सेमीफाइनल की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मुकाबले में पाक की महिला टीम ने एक बार फिर से खराब फील्डिंग का नजारा पेश किया। पाकिस्तान की पुरुष टीम हो या महिला, फील्डिंग हमेशा से ही टीम का कमजोर पक्ष रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और पाकिस्तान के सामने 111 रनों का टारगेट सेट किया पर पाकिस्तान इस छोटे स्कोर को भी हासिल नहीं कर पाई और 56 रन पर ऑलआउट हो गई।