Published Oct 7, 2024 at 12:22 PM IST
IND vs BAN T20: Hardik Pandya के तूफान और Varun Chakravarthy की फिरकी में फंसा Bangladesh
IND vs BAN 1ST T20 Highlights: विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय युवा टीम ने ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. पहले कमाल की गेंदबाजी और फिर बवाल बल्लेबाजी के दम पर टीम ने ये जीत हासिल की. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में पूरी टीम 127 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 11.5 ओवरों में 3 विकेट गंवा जीत हासिल कर ली. टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लिए. वहीं बल्लेबाजी में सूर्यकुमार, संजू सैमसन और हार्दिक पंड्या हीरो रहे. हार्दिक ने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 39 रन ठोके.