पब्लिश्ड Dec 30, 2024 at 4:56 PM IST
IND VS AUS: Yashasvi Jaiswal को आउट करने लिए हुई बेईमानी, DRS के नियमों की उड़ाई धज्जियां
Yashasvi Jaiswal wicket controversy: यशस्वी जायसवाल के विकेट पर बवाल मच गया. मुकाबले पांचवें दिन जायसवाल को कीपर कैच के जरिए आउट दिया गया. हालांकि जायसवाल के कैच पर SNICKO मीटर में कोई मूवमेंट देखने को नहीं मिला. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने जायसवाल को बाउंसर फेंकी, जिस पर उन्होंने लेग साइड की तरफ बल्ला घुमाना चाहा लेकिन गेंद उनके बैट और गलव्स के करीब से होकर कीपर के हाथों में चली गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अपील की गई, लेकिन फील्ड अंपायर ने आउट नहीं दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की तरफ से रिव्यू लिया गया.