पब्लिश्ड Dec 24, 2024 at 12:09 PM IST
IND Vs AUS: Boxing Day Test से पहले Rohit Sharma और Team India के साथ Australia ने की बेईमानी
ऑस्ट्रेलियाई टीम को तैयारी के लिए मिली पिच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच की तरह है. ऐसे में टीम इंडिया के साथ बड़े मैच से पहले मेलबर्न में भेदभाव की चर्चा होने लगी है. अब एमसीजी के पिच क्यूरेटर मैट पेज ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है. इस मैच की तैयारी के लिए टीम इंडिया ने एमसीजी में दो नेट्स सेशन में हिस्सा लिया. टीम को अभ्यास के लिए चार पिचें दी गई थी, जिसमें बाउंस और गति काफी कम है. टीम को सपाट पिच दी गई.जो मैच में इस्तेमाल होने वाली पिच से काफी अलग है. इस दौरान रोहित शर्मा और केएल राहुल चोटिल भी हुए.