Published Nov 5, 2024 at 6:13 PM IST
IND AUS Test से पहले Shikhar Dhawan ने बताया कौन होगा विजेता? Rohit | Kohli | India Cricket
India vs Australia : न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज बुरी तरह हारने के बाद टीम इंडिया के हौंसले पस्त हैं। टीम के सामने अब मजबूत ऑस्ट्रेलिया की चुनौती हैं, जिसके खिलाफ टीम 22 नवंबर से पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलेगी। भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। भारत के लिए यह सीरीज आसान नहीं रहने वाली है क्योंकि न्यूजीलैंड से हारने के बाद टीम का हौंसला डगमगाया हुआ है। खुद कप्तान रोहित शर्मा ने भी यह माना है कि इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए भारत को अपने खेल में टॉप पर रहना होगा। टीम के सीरीज जीतने की संभावनाओं को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन से सवाल पूछा गया, जिसका उन्होंने जवाब दिया है।