Published Dec 7, 2024 at 2:03 PM IST
Champions Trophy पर Pakistan फिर से हुआ शर्मिंदा ! अब ऐसे होगा IND vs PAK मुकाबला
Champions Trophy 2025 - भारत और पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीमें जल्द ही एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. मौका होगा ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का. इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है लेकिन भारत सरकार और BCCI ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इंकार कर दिया है. सुरक्षा कारणों के चलते भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. भारतीय बोर्ड के इनकार और आईसीसी की ओर से पड़ रहे दबाव के बाद पाकिस्तान बैकफुट पर आ गया है. पाकिस्तान को ना चाहते हुए भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल के लिए हामी भरनी पड़ी है. अब भारतीय टीम के मैच पाकिस्तान में ना होकर दूसरी जगह पर आयोजित होंगे. हालांकि पाकिस्तान ने भी भविष्य के लिए एक शर्त रख दी है जो कि BCCI मानने को तैयार नहीं है.