पब्लिश्ड Jan 11, 2025 at 4:01 PM IST
Champions Trophy के लिए Team India के Squad के ऐलान में देरी - BCCI करेगा ICC से खास मांग !
पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो जाएगी. आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड के ऐलान करने की डेडलाइन 12 जनवरी रखी है. लेकिन बीसीसीआई इसमें देरी कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह उम्मीद की जा रही थी कि टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर आईसीसी के निर्देश का पालन करते हुए समय से टीम की घोषणा कर देंगे. लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई अब इसके लिए कुछ समय दिए जाने की मांग कर सकती है. हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए दो से तीन दिन के अंदर भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है.