Published Dec 11, 2024 at 6:30 PM IST
Champions Trophy 2025: Pakistan को मनमानी पड़ेगी भारी, बायकॉट करने पर PCB की रूह कांपेगी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने डेडलॉक के हालात बना दिए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि पीसीबी फिलहाल हाइब्रिड मॉडल पर राजी हो गया है लेकिन अपनी कुछ शर्तों के साथ वह टूर्नामेंट से हटने की भी धमकी दे रहा है. मगर पाकिस्तान की यह धमकियां उनके क्रिकेट की तरह ही बिल्कुल खोखली हैं. उल्टा अगर उन्होंने खुद को टूर्नामेंट से अलग करने का फैसला कि तो उनका ही बड़ा नुकसान हो जाएगा. मामला इतना गंभीर के है टूर्नामेंट से हटने पर पीसीबी को फाइनेंशियल नुकसान के साथ-साथ मुकदमों का भी सामना कर पड़ सकता है.