पब्लिश्ड Jan 21, 2025 at 6:59 PM IST
चैंपियंस ट्रॉफी में नया बवाल - जर्सी से नाम हटाने पर भड़का पाकिस्तान! Rohit जाएंगे PAK ?
भारत और पाकिस्तान के बीच या यूं कहें कि दोनों देशों के क्रिकेट बोर्डों के बीच मची कड़वाहट कम होने का नाम नहीं ले रही है. चैम्पियन्स ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्तान है और इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ओपनिंग सेरेमनी में टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों के कप्तान शिरकत करते हैं. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) वहां भेजने के मूड में नहीं है, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) नाराज है. इससे पहले यह पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित होना था लेकिन BCCI की न के बाद इसे हाईब्रिड मॉडल पर आयोजित किया जा रहा है.