Published Sep 23, 2024 at 4:20 PM IST
Ashwin ने जीत के साथ बनाए 3 बड़े रिकॉर्ड- Rohit, Kohli ने क्या किया खास ?
पहली पारी में, अश्विन ने अपना छठा टेस्ट शतक बनाकर भारत को 144/6 पर अनिश्चित स्थिति से बचाया। सातवें विकेट के लिए रवींद्र जड़ेजा के साथ उनकी 113 रन की साझेदारी मैच में अहम मोड़ रही. गेंद के साथ अश्विन का प्रदर्शन भी उतना ही प्रभावशाली था। चौथी पारी में, उन्होंने छह विकेट लेकर भारत की प्रमुख जीत सुनिश्चित की।