पब्लिश्ड Aug 9, 2024 at 11:18 PM IST
Vidisha Vijay Mandir: फिर एक मंदिर पर छिड़ गया विवाद, इतिहासकर ने बताया पूरा इतिहास | R Bharat
विदिशा के बीजा मंडल मंदिर को मस्जिद लिखे जाने को लेकर जाने पर विवाद चल रहा है. इतिहासकार गोविंद देवलिया बताते हैं कि इस मंदिर का निर्माण नवी और दसवीं शताब्दी में किया गया था. मंदिर के निर्माण के बाद यहां पर पूजा अर्चना की जाती है. यह सूर्य मंदिर है. इसे चालुक्य वंश के राजा वाचस्पति ने बनवाया था. हिंदुस्तान में जब औरंगजेब का शासन आया तो सबसे पहले उसने कई मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाना शुरू किया, उसमें ये भी एक मंदिर था.16वीं शताब्दी में इसी मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाना शुरू किया गया. यहां मंदिरों के अवशेष पूरे इलाक़े में फैले हुए नजर आते हैं. बताते हैं कि 16वीं शताब्दी में मंदिर में जगह जगह बारूद लगाकर इस मंदिर को तबाह करने की कोशिश हुई. इस मंदिर की एक-एक ईट एक-एक पत्थर यह बताने के लिए काफी है कि यह मस्जिद नहीं बल्कि मंदिर है.