Published Oct 4, 2024 at 11:23 AM IST
Sai Baba Controversy: ऐसा क्या हुआ की Banaras के साधु संतों ने दे डाली बड़ी धमकी!
धर्म नगरी बनारस के मंदिरो से साईं बाबा की प्रतिमा को हटाया जा रहा है. सनातन रक्षक दल ने इसका जिम्मा उठाया है. दावा है कि वाराणसी के 14 प्राचीन मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियों को हटाया जा चुका है. 21 ऐसे और प्राचीन मंदिर चिन्हित हैं, जहां से साईं बाबा की प्रतिमा को हटाया जाएगा. तो वहीं बता दें की मंदिरों से साईं मूर्तियां हटाने वाले अजय शर्मा को पुलिस ने पकड़ लिया है. जिसके बाद साधु संतों में नाराजगी है.