पब्लिश्ड Jan 9, 2025 at 12:31 PM IST
R Bharat के 'महाकुंभ महासम्मेलन' में स्वामी अवधेशानंद गिरि बोले-एक रहेंगे तो बहुत शक्तिशाली रहेंगे
Republic Mahakumbh Sammelan: रिपब्लिक के मंच पर सीएम योगी ने महाकुंभ के भव्य आयोजन को लेकर बड़ी बात कही। रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के भव्य 'महाकुंभ महासम्मेलन' में सीएम योगी ने कहा,भारत की सनातन की जो हमारा परंपरा है, ये दुनिया की सबसे प्राचीन संस्कृति है। कुंभ और महाकुंभ का आयोजन भी इसी प्राचीन समागम का महापर्व है और इसकी तुलना किसी धर्म या मजहब से नहीं की जा सकती है। वहीं, स्वामी अवधेशानंद गिरि ने बड़ा बयान देते हुए कहा -'एक रहेंगे तो बहुत शक्तिशाली रहेंगे'