Published Dec 10, 2024 at 11:49 AM IST
दुनिया के सबसे बड़े उत्सव की कैसी चल रही तैयारी? 13 दिसंबर को संगम को निहारेंगे PM Modi |Maha Kumbh
13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज आने वाले हैं. पीएम संगम की सैर निषादराज क्रूज से करने वाले हैं. इसी क्रूज में सवार होकर संगम जोन पहुंचेंगे और गंगा आरती और गंगा पूजन कर औपचारिक रूप से महाकुंभ का शुभारंभ करेंगे. निषादराज क्रूज हाईटटेक और हाई सिक्योरिटी से लैस है. प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 को भव्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमर कस ली है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं।