Published Oct 2, 2024 at 3:31 PM IST
Manglik Dosh In Kundali: इन वजह से मांगलिक गैर मांगलिक से कर सकता है विवाह! | Manglik Solution
आज के समय में शादी-विवाह करना एक बड़ी चुनौती है. कई तरह की भ्रांति भी है की गैर मांगलिक से मांगलिक का विवाह नहीं हो सकता है. तरह-तरह के सवाल भी लोगों के मन में होते है की मांगलिक की शादी मांगलिक से होना ही जरूरी है क्योंकि उनकी जान को भी खतरा हो सकता है. यदि किसी लड़की या लड़के की कुंडली मांगलिक है तो उसे शादी करने में कई दिक्कते आती हैं ये भी कई लोगों को बोलते हुए आपने सुना होगा. ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्या मांगलिक लड़की की शादी मांगलिक लड़के से ही होगी या गैर मांगलिक से भी हो सकती है. आइए जानते हैं की ज्योतिषाचार्य ने इसके जवाब में क्या कुछ कहा?